सोमवार दोपहर को गोपालगंज के हथुआ थाना के अंतर्गत रेपुरा गांव में स्थित शिव मंदिर के पीछे अरहर के खेत से शुक्रवार की शाम से लापता एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, जहा मृतक के नाक व कान से खून निकल रहा था। मृतक की पहचान मदन चौहान का सात वर्षीय पुत्र रोहन कुमार के रूप में हुई हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
गोपालगंज : शुक्रवार की शाम से लापता बच्चे का शव खेत से बरामद।
