गोपालगंज : गंडक नहर से मिला यूपी की युवती का शव, रविवार से थी लापता।


Gopalganj: The body of a UP woman found from Gandak Canal, was missing since Sunday.

गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के पास स्थित गंडक नहर से यूपी की एक युवती का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है। मृतका की पहचान यूपी के तरेया सुजान जमसड़ी बाजार गांव निवासी 18 वर्षीय सब्बू खातून के रूप में हुई हैं। मृतका के भाई मंजूर अंसारी के अनुसार 27 अगस्त से मृतका लापता थी। बुधवार को उनको मृतका के प्रेमी असलम अंसारी से पता चला कि युवती पुल से नहर में कूद गई हैं। लेकिन वहा पहुंचने पर दोनों ही मौके पर मौजूद नहीं थे। तो वहीं पुलिस ने छानबीन करते हुए प्रेमी का पता लगा लिया है जो अब पुलिस के हिरासत में है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen