गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में स्थित बढ़ेया गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान आरती कुमारी के रूप में हुई हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरौली थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। खबर के अनुसार रविवार को मृतका अपनी कुछ सहेलियों और बच्चियों के साथ घर के सामने स्थित तालाब में नहाने गई थी। जिस दौरान एक छोटी बच्ची तालाब में डूबने लगी, उसी बच्ची को बचाने के चक्कर में मृतका गहरे पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोपालगंज : तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने गई किशोरी की मौत।
Add DM to Home Screen