गोपालगंज में एक अपराधी ने टीवी से आइडिया लेकर आरा मशीन के कारोबारी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और व्यापारी को आरोपी ने जिस नंबर से कॉल किया था, वह उसे रास्ते में पड़ी मिली थी। आरोपी की पहचान पीयूष पटेल के रूप में हुई हैं और मंगलवार को हथुआ थाने की पुलिस ने लोकल इनपुट एवं तकनीकी सूचना के आधार पर मीरगंज थाना इलाके में स्थित एकडेंगा गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गोपालगंज : टीवी से आइडिया लेकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी लाखों की रंगदारी।
