डीएम से निर्देश मिलने के बाद वंचितों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मंगलवार से जिला परियोजना विभाग ने जीविका दीदियों के सहयोग से गोपालगंज की 230 पंचायतों में विशेष अभियान की शुरुआत की। बात दे की जन संवाद अभियान के दौरान हजारों लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, दिव्यांग पेंशन, नलजल योजना, शौचालय और आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें की थी। जिसके बाद डीएम ने तीन लाख जीविका दीदियों को डोर-टू-डोर घूमकर सर्वे करने का निर्देश दिया।
गोपालगंज : वंचितों योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु 230 पंचायतों में विशेष अभियान शुरू।
