गोपालगंज : हड्डा के काटने से सात साल के बच्चे की मौत।


Gopalganj: Seven -year -old child dies due to bite bites.

शुक्रवार को गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में स्थित सोनवर्षा गांव में हड्डा के काटने से एक सात साल के बच्चे की मौत हुई और दो अन्य बच्चे दर्द से बेहोश हो गए। खबर के अनुसार, तीनों बच्चे अपने घर के पास ही खेल रहे है, जिस दौरान किसी ने झोपड़ी में हड्डा के घोंसले में ईंट मार दी, जिस वजह से घोंसले से निकलकर हड्डा के झुंड ने तीनों बच्चों को काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने उन्हे तुरंत बरौली पीएचसी में भर्ती करवाया, जहा डॉक्टर ने अनुष कुमार को मृत घोषित कर दिया और मोहित पटेल, रितिक पटेल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen