गोपालगंज : पिकअप वैन से सात मवेशी जब्त, तस्कर मौके से फरार।


Gopalganj: Seven cattle seized from pickup van, smugglers absconding from the spot.

मंगलवार की रात गोपालगंज के फुलवरिया प्रखड़ में स्थित बंसीबतरहां बाजार के समीप भोरे मीरगंज मुख्य सड़क पर एक पिकअप वैन पर बेरहमी से लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे सात मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर मौके से तस्कर फरार हो चुका था। हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, रात को दारोगा प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कुछ पुलिस गश्ती में निकली थी। उसी दौरान पश्चिम दिशा से आ रही तस्करों की इस पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया था। तो वही इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के मालिक, चालक और तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen