शुक्रवार को प्राधिकार के सचिव ने गोपालगंज जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष सहित जिला विधिक सेवा प्राधिका के निर्देश पर मंडल कारा चनावे एवं लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया, जिस दौरान काराधीक्षक के साथ साथ कारा के अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। तो वही, इस निरीक्षण के अवसर पर कार्यकलाप, कई अन्य बिंदुओं, क्लीनिक में कार्यरत पीएलवी के रजिस्टर सहित तरुण वार्ड, महिला वार्ड, सीनियर सिटीजन वार्ड की गहन जांच भी की गई।
गोपालगंज : लीगल एड क्लीनिक का प्राधिकार के सचिव ने किया निरीक्षण।
