गोपालगंज : महापर्व छठ पर स्कूली छात्राओं ने निकाली झांकी।


Gopalganj: Schoolgirls took out tableau on Mahaparva Chhath.

छठ महापर्व को लेकर रविवार को गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में स्थित बेलबनवा अपग्रेड मिडिल स्कूल में पारम्परिक गीतों के साथ झांकी प्रस्तुत की गई, जहा स्कूल के बच्चों ने छठ प्रतिमा का निर्माण कर झांकी निकाली थी। साथ ही इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक भी शामिल हुए और सावधानी व सुरक्षा के साथ सभी बच्चों को दीपावली का त्योहार मनाने का संकल्प भी दिलाया। तो वही बच्चों ने सेल्फी फ्रेम व रॉकेट का निर्माण किया था। बता दें कि झांकी निकालने वाले बच्चों में सोनी, शिल्पी, प्रिया, अजय, सुमित, करण, अर्चना, खुशी, छोटी और आदित्य का नाम शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen