प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में स्थित सपहां मध्य विद्यालय से डूमरिया तक जाने वाले जर्जर सड़क का 5 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था और विभाग की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी हैं। जिसके बाद विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है और सड़क निर्माण कार्य जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जाएगा।
गोपालगंज : पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत सपहां-डूमरिया पथ का पुनर्निर्माण शुरू।
