सोमवार को गोपालगंज के कुचायकोट केसिपाया में स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में रामानुजन टैलेंट सर्च व सीवी रमन टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस टैलेंट सर्च परीक्षा में गोपालगंज के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 232 आठवीं और नवीं वर्ग के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार, पटना में नेशनल साइंस डे पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय टॉपर को अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही उस दिन जिला टॉपर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।