गोपालगंज के व्यवसायियों ने सिधवलिया थानाध्यक्ष के विरुद्ध शुक्रवार को बरौली बाजार के सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग उठाई। व्यवसायियों से मिली जानकारी के अनुसार, सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने व्यवसायियों को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया था। जिसके बाद रमेश गुप्ता व राजेन्द्र साह समेत कई व्यवसायियों ने सड़कों पर मार्च कर प्रदर्शन किया। बता दे की कुछ दिनों पहले इस मामले को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन ने एक बैठक भी आयोजित की थी।
गोपालगंज : थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन।
