गुरुवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में स्थित उप डाकघर में ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही, जिस वजह से दिघवा दुबौली एवं राजापट्टी उप डाकघरों से जुड़े सभी ब्रांच बंद रहे। इस हड़ताल के दौरान अन्य ग्रामीण डाकघरों के कर्मियों को समर्थन देने की अपील की गई और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डाक कर्मियों ने सहायक डाकपाल को सौंपा। इस धरना-प्रदर्शन में अखिलेश कुमार पांडेय, निशिकांत सिंह, अरमान खान, उदय नारायण सिंह, प्रभात रंजन पांडेय, निशिकांत तिवारी, मदन कुमार सिंह, विश्वनाथ चौधरी, सुमन त्रिवेदी मौजूद रहे।
गोपालगंज : डाक कर्मियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
