गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के नैन मटिहानी गांव में बैंड बाजे के साथ पुलिस फरार हत्यारोपीयों के घर पहुंचीं और उनके घर में इश्तेहार चिपकाया। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अनुसार पांच अक्टूबर 2022 को आरोपियों ने मकसूद नट की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के भाई मल्लू नट ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन इस घटना को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी घर से फरार है और पिछले एक साल से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कदम उठाया है। बता दें कि सरेंडर न करने पर न्यायालय से आदेश मिलने के बाद आरोपियों के घर की कुर्की की जाएगी।
गोपालगंज : फरार हत्यारोपीयों के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, बैंड-बाजे के साथ पहुंचीं पुलिस।
