गोपालगंज पुलिस ने 176 लीटर शराब के साथ शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया


Gopalganj police arrested liquor smugglers with 176 liters of liquor

गोपालगंज पुलिस ने विश्ंभरपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी चेकिंग के दौरान 176 लीटर शराब के साथ सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने तस्करों की बाइक भी अपने कब्जे में ले ली है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान दुर्ग मटिहिनी गांव के महेश कुमार, रोहित कुमार, बरौली थाना के छोटका बड़ेया नया जनजाति गांव निवासी भालू सहनी, जादोपुर थाने के बाबू बिशनपुर गांव निवासी परमानंद सहनी, बलिवन सागर गांव के धनु मुसहर, तथा जादोपुर थाने के बगावत गांव के निवासी बटेश्वर यादव और निकोलस चौधरी के रूप में हुई बिहारमें यही शराब बंदी का आलम है कि आए दिन इस टाइप की घटना आम बात हो गई है

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen