रविवार से गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसएफसी गोदाम के बाहरी परिसर का पक्कीकरण शुरू किया गया, जहा मुख्य सड़क से गोदाम तक सात सौ मीटर के दायरे में पक्कीकरण का कार्य किया जा रहा है। क्योंकि मालवाहक वाहन के आवागमन से गोदाम का पूरा परिसर गड्ढे में तब्दील हो गया था। साथ ही बरसात के दिनों में जब जल जमाव की स्थिति बनी हुई रहती थी, तब वाहनों का आवागमन बंद होने से पीडीएस दुकानों में सही समय पर अनाज नहीं पहुंच पाता था।