गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में स्थित बेलवा पंचायत सरकार भवन पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहा पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 80 प्रतिशत लोगों को जनवितरण प्रणाली के माध्यम से राशन मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही जरूरतमन्द लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के माध्यम से आवास दिया जा रहा है। सभी अस्पतालों में चिकित्सक और भरपूर मात्रा में दवाईयां उपलब्धता करवाई गई हैं।
गोपालगंज : जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन।
