गोपालगंज में एक वाहन ने तीन किशोरों को जबरदस्ती धक्का मारकर उन्हें घायल कर दिया। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य को बुरी तरह जख्मी किया गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दुर्घटना के कारण एक परिवार को बड़ी हानि हुई है, क्योंकि बिहारी किशोर को तिलक में मिली बाइक बहुत ही नया था और वह इसे खुशी से चला रहा था। किशोर के भाई ने बताया कि वह वीडियो एडिटिंग का काम करता और स्टंट करता था और इस दिन वह रील्स बना रहा था। दुर्घटना के पहले कुछ ही दिनों में उसके भाई की शादी हुई थी जिसमें तिलक में ये बाइक मिली थी।
गोपालगंज: तीन किशोरों को वाहन से धक्का लगने से एक का निधन तथा दो अन्य जख्मी
