रविवार देर शाम गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में स्थित पहाड़पुर छांगुर गांव की निवासी दुल्ली कुंवर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो लाख की संपत्ति जलकर राख होने के साथ साथ आठ बकरिया भी आग में झुलस कर मारी गई। स्थानीय लोगों से इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के वाहन ने आग पर काबू पाया, लेकीन तब तक पूरी झोपड़ी और वहा का सामान जलकर खाक हो चुका था।
गोपालगंज : दिवाली की दिन झोपड़ी में लगी आग, दो लाख की संपत्ति जलकर हुई खाक।
