शनिवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत एक बैठक आयोजित की गई, जहा एमवीआई सुनील कुमार सिंह और बीडीओ रविंद्र कुमार ने विकास मित्रों योजना की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सात लाभुकों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत सरकारी स्तर पर मिनी बस उपलब्ध कराई जाएगी और इसके लिए 5 लाख का अनुदान सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है। आवेदन ऑनलाइन 6 दिसंबर से शुरू हो चुका हैं और इस योजना का लाभ उठाने के लिए 27 दिसंबर से पहले आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
गोपालगंज: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आयोजित की गई बैठक।
