मंगलवार को गोपालगंज में श्रद्धालुओं द्वारा अक्षय नवमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया और श्रद्धालुओं ने विधान पूर्वक आंवला के वृक्ष की पूजा-अर्चना की। साथ ही आंवले के वृक्ष के नीचे महिला श्रद्धालुओं ने दूध, धूप दीप, नैवेद्य मूली, खिचड़ी, बैगन, जल आदि चढ़ा कर परिक्रमा कर मंगलकामना की। बता दें कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को हर साल अक्षय नवमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि द्वारा द्वापर युग की शुरुआत हुई थी।