गोपालगंज : नारायणपुर गांव में निकाला गया महावीरी अखाड़ा जुलूस।


Gopalganj: Mahaviri Akhara procession was taken out in Narayanpur village.

शनिवार को गोपालगंज के थावे प्रखंड में स्थित फुलुगनी पंचायत के नारायणपुर गांव में गाजे बाजे और हाथी -घोड़े के साथ महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला गया, जहा दो महावीरी अखाड़ा समिति शामिल हुई। साथ ही शंकर पार्वती, हनुमान, राम- सीता की झांकियां भी इस आखाड़ा के दौरान निकाली गईं, जो पूरे मेले में आकर्षण का केन्द्र थी। तो वही, युवाओं ने भी इस आखाड़ा में कौतुक व शौर्य का प्रदर्शन किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen