रविवार को गोपालगंज के हथुआ प्रखंड में स्थित सिंगहा पंचायत भवन पर नालसा की आदिवासी अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन योजना 2015 विषय पर प्राधिकार के सचिव प्रमोद कुमार महथा की देख रेख में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय के निर्देश पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता शंभू मिश्र और पीएलवी अमानुल्लाह की टीम ने आदिवासियों के अधिकार, बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार और विभिन्न विभागों की नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था आदि से संबंधित विभिन्न विषयों सहित कानूनी बिंदुओं पर जागरूक किया।
गोपालगंज : आदिवासी के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
