बुधवार को श्रम विभाग की टीम ने गोपालगंज के भोरे के मेन रोड में स्थित अंसारी ऑटो रिपेयर सेंटर और अनुज रिपेयर सेंटर पर छापेमारी करते हुए दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया है और बाल मजदूरों से काम करवाने वाले दोनों दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। खबर के अनुसार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी नंदनी कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर यह छापेमारी अभियान चलाया गया था। साथ ही इस टीम में सिधवलिया के अमित कुमार सिंह, भोरे थाना के पुलिस पदाधिकारी विश्वंभर माझी और मांझा के योगेंद्र प्रसाद शामिल थे।
गोपालगंज : श्रम विभाग की टीम ने मुक्त कराए दो बाल मजदूर।
