गोपालगंज के बैकुंठपुर में खाद-बीज की बढ़ती महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पिछले एक वर्ष के दौरान खाद व बीज की कीमत 25 प्रतिशत महंगी हो गई है। बता दें कि गेहूं का बीज खुले बाजार में पिछले वर्ष 29 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा था, जो इस साल 3600 सौ प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा हैं। तो वही, 50 फ़ीसदी अनुदान के साथ सरकारी स्तर पर किसानों को बीज मुहैया कराई जा रही है।
गोपालगंज: खाद-बीज की बढ़ती महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
