गोपालगंज के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में प्रशासन के ऊपर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, 18 नवंबर को बैकुंठपुर सीएचसी में बहरामपुर निवासी मृतक सुरेश राम का इलाज डॉक्टर ने पर्ची पर अल्कोहल प्वाइजनिंग लिखकर शुरू किया था। मामला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा पर्ची को बदल दिया गया और पर्ची पर फूड प्वाइजनिंग लिखकर उनके परिजनों को सौप दिया गया। इससे यह स्पष्ट होता हैं कि सभी लोगों की मौत जहरीले शराब की वजह से हुई हैं।
गोपालगंज : जहरीली शराब के मामले में प्रशासन पर साक्ष्य छुपाने लगा आरोप।
