गोपालगंज के कररिया गांव में एक भांजे ने अपने मामी को पिट - पिट कर घायल कर दिया,इलाज के लिए मामी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की भांजे ने अपने 5 साल के भाई यानी अपनी मामी के बेटे को मारा पीट कर घायल कर दिया था जब उसकी मामी पूछने गई तो उनपे भी धारदार हथियार से हमला कर दिया महिला मार्कण्डेय राय की पत्नी बताई जा रही है। लड़के की मामी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने मामले में करवाई का आश्वासन दिया है।
गोपालगंज: कररिया गांव में एक भांजे ने अपने मामी को पिट- पिट किया घायल।
