विगत 15 दिसम्बर से गोपालगंज के हथुआ प्रखंड में आइडियाज फ्रॉम यूथ फॉर विकसित भारत2047 का दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहा क्विज, रंगोली, मूक अभिनय,पर्यावरण संरक्षण सहित छात्र-छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। हथुआ कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए सुझाव को लेकर केंद्र सरकार ने यह अभियान शुरू किया है। इन्फोग्राफिक्स पोस्ट में विचार देने के लिए नीति आयोग के सोशल मीडिया हैंडल पर वेबपेज के लिंक और क्यूआर कोड दिए गए हैं, जहा छात्र-छात्राएं विकसित भारत को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं।
गोपालगंज : आइडियाज फ्रॉम यूथ फॉर विकसित भारत 2047 कार्यक्रम आयोजित।
