गोपालगंज : अस्पताल कचरे से भरा, बदबू से मरीज और परिजन परेशान।


Gopalganj: Hospital filled with garbage, patients and family were disturbed by smell.

गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों साफ-सफाई की ओर कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जहा कचरे के बदबू से मरीज और उनके परिजन बेहद परेशान हैं। गंदगी में मरीजों का इलाज होने के कारण सभी को संक्रमण का डर सता रहा हैं। तो वही लावारिस लोगों के शवों से निकलने वाली दुर्गंध भी फैली हुई हैं। लोगों के शिकायत करने के बावजूद अब तक सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen