गोपालगंज : बेटी के पास पड़ी थी उसकी मां की लाश, ससुराल वालों पर हत्या शक।


Gopalganj: Her mothers body was lying near her daughter, murder on her in -laws suspected.

गोपालगंज के फुलवरिया धनुप टोली गांव में एक घर के कमरे में एक विवाहिता का शव उसकी एक साल की बच्ची के सामने पड़ा हुआ था। मृतका की पहचान सत्येंद्र महतो की 24 वर्षीय पत्नी सपना देवी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।तो वही मृतका के भाई के अनुसार दहेज में 25 हजार रुपए कम देने के कारण महिला का पति और परिवार वाले उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते था। इस घटना के बाद से ननद और देवर मौके से फरार है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen