गोपालगंज : कार से गांजे की तस्करी, 40 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार।


Gopalganj: Ganj smuggling from car, 40 kg of hemp recovered, smuggler absconding.

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के पास खड़ी एक होंडा सिटी कार से 40 किलो गांजा बरामद किया है, हालाकि तस्कर मौके से फरार हो गया हैं। कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय के अनुआर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलथरी चेकपोस्ट के पास WBO2Z8383 नंबर की होंडा सिटी कार में गांजा की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen