शुक्रवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने मुलाकात की और जिले के किसानों को कम धान अधिप्राप्ति पर नाराजगी जताई। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पत्र के माध्यम से किसानों को जागरूक करने और धान क्रय में तेजी लाने को लेकर आग्रह किया। पूर्व विधायक के अनुसार, गोपालगंज जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर धान अधिप्राप्ति का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उनमें से सिर्फ दो प्रतिशत धान खरीदी गई हैं। यह किसानों के साथ बड़ा अन्याय है।
गोपालगंज : किसानों को कम धान अधिप्राप्ति को लेकर पूर्व विधायक ने सहकारिता सचिव से की मुलाकात।
