गोपालगंज : गन्ने की फसल में लगी आग।


Gopalganj: Fire in the sugarcane crop of twenty bigha.

मंगलवार को गोपालगंज के गोपालपुर थाने के बोधाछार मंठहकार गांव में स्थित गन्ने की खेत में अचानक आग लग गई। जिस वजह से करीब बीस बीघे जमीन में लगी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आज लगने की सूचना मिलने ही ग्रामीणों ने स्थानीय थाने से अग्निशमन वाहन को बुलाया, जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन अधिकारीयों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में गांव के शिवनाथ भगत, किसुन भगत, प्रेम भगत, बिजली कुशवाहा, रामसहाइ भगत, विश्वनाथ भगत, भूगन भगत, स्वामीनाथ भगत, फूलमती देवी, हरीलाल यादव, रामायण भगत, बुंदेला भगत और मंसा यादव के गन्ने की फसल जल चुकी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen