गोपालगंज मेला हादसा: ईद के दिन झूले से गिरकर युवक की मौत


Gopalganj fair accident: Youth dies after falling from swing on Eid day

गोपालगंज में ईद के दिन डिज्नीलैंड मेला में हादसा हुआ। तीन दोस्त झूले से गिरे और बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 को छुट्टी दे दी गई, परंतु 1 को गोरखपुर के अस्पताल में भेजा गया था,जहा सोमवार को, उसकी की मौत हो गई। मृतक का नाम सरातल अली का बेटा इरफान अली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen