गोपालगंज में ईद के दिन डिज्नीलैंड मेला में हादसा हुआ। तीन दोस्त झूले से गिरे और बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 को छुट्टी दे दी गई, परंतु 1 को गोरखपुर के अस्पताल में भेजा गया था,जहा सोमवार को, उसकी की मौत हो गई। मृतक का नाम सरातल अली का बेटा इरफान अली है।
गोपालगंज मेला हादसा: ईद के दिन झूले से गिरकर युवक की मौत
