गोपालगंज : हर किसान को मिलेगा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का लाभ।
on 22 Dec 2023 7:45 a.m., Concise by Momisarma
0
0
गोपालगंज की सभी किसानों को मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का लाभ प्राप्त होगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूनतम 40 डिसमिल भूमि जिन किसानों के पास होगी, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को 70 प्रतिशत, एससी-एसटी वर्ग के लाभुकों को 80 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लाभुकों 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा। साथ ही दो चरणों में आधार लिंक बैंक खाते में डीडीटी के माध्यम इस अनुदान का भुगतान भेजा जाएगा।
Read More >>