गोपालगंज के प्रखंड मुख्यालय में स्थित दिघवा दुबौली बाजार में अतिक्रमण से सड़क जाम की गंभीर समस्या बनी हुई हैं। सैकड़ों ग्राहक प्रतिदिन खरीदारी के लिए सीमावर्ती पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण और सीवान जिलों के कई गांवों से इस बाजार में पहुंचते हैं। तो वही इस समय दीपावली एवं छठ को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। पिछले तीन वर्षों के दौरान स्थानीय प्रशासन ने सड़कों से जाम हटाने को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। रेल प्रशासन ने भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर डेढ़ सौ से अधिक दुकानों को हटाया था, लेकिन अभियान खत्म होने के बाद फिर दुकानों को खड़ा किया गया।