शुक्रवार की रात को गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड की पुलिस ने क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव में छापेमारी के दौरान एक कुख्यात सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद से मिली जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित पेउली गांव निवासी कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया है और स्थानीय थाने में उसके खिलाफ तीन व उचकागांव थाने में एक अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गोपालगंज : छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया।
