मंगलवार को कलेक्ट्रेट में गोपालगंज के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जहा डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी मौजूद रहे। इस बैठक में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बीपीएम को फोटो के माध्यम से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति दर्ज करवाने, शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल में साफ-सफाई, रंग-रोगन करने का, छात्रों को खेती, पर्यावरण व नैतिक शिक्षा के संबंध में जानकारी देने और डीईओ को स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के नाम काटने का निर्देश दिया। साथ ही जिला व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को विकास मित्रों का रजिस्टर जांच करवाने का भी निर्देश दिया।
गोपालगंज : डीएम ने स्कूल नहीं आनेवाले बच्चों का नाम काटने का दिया निर्देश।
