गुरुवार को गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में विज्ञान प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गजेन्द्र कुमार मिश्र ने प्रमंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साथ ही इस प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के प्राध्यापक चंदन कुमार मिश्र, डॉ. अशोक कुशवाहा, निशिकांत श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार पाठक, हिमांशु रंजन, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार, विनय कुमार, मो. खालिद, राजीव कुमार, छबीला राम, नागेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।तो वही, खेल महोत्सव के उद्घाटन से पहले संयुक्त सचिव ने कॉलेज के सभी विभागों का एक-एक कर निरीक्षण किया और सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीके से खेलने की नसीहत भी दी।
गोपालगंज : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रमंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित।
