बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में गोपालगंज में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जहा इस बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। इस दौरान डीएम ने सात निश्चय-1, सात निश्चय-2, जल-जीवन-हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना को विभागीय पारस्परिक सहयोग से पूरा करने का निर्देश दिया और कल्याण विभाग को जल्द से जल्द सभी पंचायतों में सामुदायिक भवन का निर्माण करने की बात कही। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीण हाट, खेल का मैदान, मनरेगा पार्क, विद्यालयों की चहारदिवारी निर्माण के संबंध में कई निर्देश दिए गए।
गोपालगंज : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित।
