डीलर की दबंगई , गड़बड़ी के विरोध पर चाचा-भतीजा की पिटाई।


Gopalganj, dealers bullying, uncle-nephew beaten up for opposing disturbances in ration weighing

गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव में शनिवार को राशन लेने गए एक आदमी ने डीलर पर घटतौली करने का आरोप लगाया और राशन को सही से नाप - जोख कर देने की मांग की।  इस से नाराज हो कर डीलर ने उस आदमी और उसके चाचा की बुरी तरह पिटाई की जिससे चाचा-भतीजा बुरी तरह घायल हो गए। दोनो लोगो को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों के अनुसार सही तरीके से नाप तौल करने की बात से नाराज होकर डीलर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर युवक और उसके चाचा को रास्ते में घेर लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई की।दोनो घायलों का नाम मुंडेरा निवासी कुलदीप सिंह और विनोद सिंह बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen