गोपालगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,भाई ने लगाया हत्या का अरोप


Gopalganj: Dead body of youth found under suspicious circumstances, brother imposed murder

गोपालगंज के कटेया थाना के  सहजनवा कला गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया.शव की पहचान सहजनवा कला गांव निवासी अनूप के रूप में की गई है.मृतक के भाई का कहना है कि हमने भी हत्या पहले गला दबा के की गई है फिर ज्वलनशील केमिकल उसके ऊपर डाला गया है,क्योंकि उसका शरीर का सारा स्किन उड़ा हुआ था.बताया जा रहा है कि अनूप कुमार बुधवार की सुबह घर से निकले लेकिन जब वे रात में घर नहीं लौटे तो घरवाले उनको खोजने लगे, उसी दौरान उनका शरीर घर से कुछ दुरी पे स्कूल के पीछे मिला.पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस जांच में जुट गई है साथ में हत्या और हत्या से जुड़े सबूतों पर काम कर रही है

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen