मंगलवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में स्थित स्थानीय सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया, जिस दौरान कैंप में 355 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। हेल्थ मैनेजर कमरान अहसन से मिली जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुमार निशांत, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. आफताब आलम और डॉ. अभिषेक कुमार की चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी।
गोपालगंज : गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर का आयोजन।
