गुरुवार को गोपालगंज के बरौली थाने के कल्याणपुर गांव में पटाखा फोड़ने के दौरान एक किशोर बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद किशोर के परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए बरौली पीएचसी में भर्ती करवाया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद ही बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। वही जख्मी किशोर की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई हैं।
गोपालगंज : पटाखा फोड़ने के दौरान किशोर के साथ बड़ी दुर्घटना।
