सोमवार शाम आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा मुकेश कुमार पवार ने आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सहित आरपीएफ जवानों के साथ गोपालगंज के पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर औचक निरीक्षण किया, जहा उन्होंने जवानों को यात्रियों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और ड्यूटी पर साफ सुथरी वर्दी पहनने का निर्देश दिया। साथ ही छठ पर्व के दौरान बढ़ती भीड़ भाड़ को ध्यान में रखते हुए सभी गाड़ियों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। तो वही जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह से उन्होंने छठ पर्व के सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी ली।
गोपालगंज : सहायक सुरक्षा आयुक्त ने पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर निरीक्षण किया।
