गन्ने की पेराई सत्र 2023-24 के 14 दिनों के अंदर गोपालगंज के बैकुंठपुर के सिधवलिया में स्थित भारत शुगर मिल्स से किसानों के खाते में 7.19 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। 23 नवंबर से चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू की गई थी और 6 लाख 97 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई गुरुवार तक की गई है। इस दौरान 52 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ। कार्यपालक अध्यक्ष शशि केडिया से मिली जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने की मूल्य का भुगतान आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में किया जा चुका है।
गोपालगंज : गन्ना किसानों के खाते में पहुंची 7.19 करोड़ की राशि।
