मंगलवार को गोपालगंज के कमला राय कॉलेज के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिस वजह से छात्र छात्राओं की भीड़ कॉलेज के मुख्य गेट पर लग चुकी थी। हालाकि कॉलेज के प्राचार्या के आश्वासन के बाद सभी कार्यकर्ता शांत हुए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीश कुमार के अनुसार, स्नातक पार्ट 3,2,1 परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित न होने के कारण सत्र काफी पीछे होता जा रहा है। तो वही स्नातक में नामांकन की दूसरी सूची भी अब तक जारी नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी इस मामले को लेकर कोई पहल नहीं हों रही है।
गोपालगंज : अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कमला राय कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।
Add DM to Home Screen