गोपालगंज के मांझागढ थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद मृतका के परिवारवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर उनके घर के सामने ही विवाहिता का अंतिम संस्कार कराया। खबर के अनुसार सावना गांव के शम्भू प्रसाद की 20 वर्षीय बेटी निशा कुमारी की शादी आलापुर गांव के डॉ. मुकेश कुमार के साथ हुई थी। विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। खबर मिलते ही पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
गोपालगंज : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत के बाद मायके वालो ने ससुराल की दहलीज पर जलाया शव।
