शनिवार को गोपालगंज के विशेष न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम मानवेंद्र मिश्रा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का पदभार ग्रहण किया है। कोर्ट में कार्य करने के बाद वह अचानक नगर थाने पहुंचे और निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरी अपडेट न मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक प्रशांत कुमार राय को फटकार लगाया। उसके बाद उन्होंने सदर एसडीपीओ प्रांजल को आवश्यक निर्देश दिया। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की बात कही है।
गोपालगंज : स्टेशन डायरी अपडेट न करने पर नगर थाना पहुंच कर सीजेएम ने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाईं।
