गुरुवार की देर शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गोपालगंज के दौरे पर पहुंचे और रात को उन्होंने थावे प्रखंड में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छ पानी के लिए आरओ लगाने और रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया। साथ ही वह प्रशिक्षुओं के भोजन व्यवस्था को देखने के लिए रसोई घर में गए, रसोइया से खाने का मेन्यू पूछा और खाने की गुणवत्ता की जानकारी शिक्षकों से ली। इस निरीक्षण के दौरान डीडीसी अभिषेक रंजन, डीपीओ रणजीत पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीपीओ राजन कुमार, डीपीओ जमालुद्दीन सहित शिक्षा विभाग के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
गोपालगंज : शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का शिक्षा विभाग के एसीएस ने किया निरीक्षण।
Add DM to Home Screen